सूरत : मेहसाणा सांसद हरिभाई पटेल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स का दौरा किया, उद्यमियों से किया संवाद

सूरत : मेहसाणा सांसद हरिभाई पटेल ने चैंबर ऑफ कॉमर्स का दौरा किया, उद्यमियों से किया संवाद

सूरत। मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र के सांसद हरिभाई पटेल ने हाल ही में दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) का दौरा किया, जहां उन्होंने चैंबर के पदाधिकारियों तथा शहर के प्रमुख उद्यमियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद किया।

इस अवसर पर सूरत के विविध औद्योगिक क्षेत्रों  जैसे कपड़ा, हीरा, रसायन, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्स और स्टार्टअप  से जुड़ी चुनौतियों, विकास की संभावनाओं और नीतिगत विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान उद्यमियों ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी, निर्यात नीति, तकनीकी नवाचार और कारोबार में आ रही बाधाओं से संबंधित मुद्दे सांसद के समक्ष रखे। उन्होंने विकास के लिए आवश्यक सुधारों व सहयोग पर सुझाव भी दिए।

सांसद हरिभाई पटेल ने सूरत की औद्योगिक क्षमता की सराहना करते हुए कहा, "सूरत के उद्यमियों में दक्षता, दूरदृष्टि और नवाचार का अनूठा मेल देखने को मिलता है। केंद्र व राज्य सरकारें ऐसे औद्योगिक केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए वित्तीय, तकनीकी और नीतिगत सहायता हेतु प्रतिबद्ध हैं।"

इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष  निखिल मद्रासी, उपाध्यक्ष  अशोक जीरावाला, मानद मंत्री श्रीमती बिजल जरीवाला और मानद कोषाध्यक्ष सीए मितेश मोदी उपस्थित थे। चैंबर के पदाधिकारियों ने सांसद को संस्था द्वारा पिछले 85 वर्षों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं—जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण, महिला उद्यमिता, स्टार्टअप प्रोत्साहन, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों—में उनके सहयोग की अपेक्षा जताई।

यह दौरा न केवल सूरत के उद्योग क्षेत्र के साथ सांसद के प्रत्यक्ष संवाद का अवसर बना, बल्कि भविष्य की औद्योगिक नीतियों और योजनाओं को ज़मीनी स्तर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

Tags: Surat SGCCI