सूरत : कैट गुजरात चेयरमैन प्रमोद भगत ने जीएसटी कमिश्नर से बेकरी, डेयरी व सुरक्षा उत्पादों पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत करने की मांग की
जीएसटी के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य आयुक्त के नाम पत्र लिखकर आवश्यक वस्तुओं पर कर दर घटाने का किया अनुरोध
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर CAIT गुजरात के चेयरमैन प्रमोद भगत ने राज्य कर के मुख्य आयुक्त राजीव टोपनो (आईएएस) को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एक पत्र के माध्यम से आमजन से जुड़े उत्पादों पर जीएसटी दरों को घटाने का आग्रह किया है।
प्रमोद भगत ने पत्र में उल्लेख किया कि जीएसटी प्रणाली को सरल बनाने के लिए विगत वर्षों में कई प्रस्तुति दी जा चुकी हैं, जिससे कर संग्रहण में वृद्धि भी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे विशेष रूप से मध्यम वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने विशेष रूप से नमक उत्पाद, बेकरी उत्पाद, मिठाई, मक्खन, घी, पनीर, आइसक्रीम, ड्राई फ्रूट्स, रेडीमेड गारमेंट्स, फुटवियर, फायर हॉर्स, स्प्रिंकलर, सेफ्टी आइटम, स्टेशनरी सामग्री, सेफ्टी शूज व गम बूट जैसे उत्पादों का उल्लेख करते हुए वर्तमान 12 प्रतिशत जीएसटी दर को घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की मांग की।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने आगामी जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस विषय पर प्रस्तुति रखने की अपील की है, ताकि त्योहारों के इस सीजन में उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और व्यापारियों को भी लाभ मिले। प्रमोद भगत ने अंत में अपेक्षा जताई कि केंद्र और राज्य सरकारें इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएंगी।