सूरत : आईसीएमएआई पश्चिमी क्षेत्रीय समिति में सूरत की नैंटी शाह उपाध्यक्ष नियुक्त
सीएमए नैंटी शाह को वर्ष 2025-26 के लिए अहम जिम्मेदारी, सूरत चैप्टर में हर्ष की लहर
On
सूरत की सीएमए नैंटी शाह को भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (ICMAI) की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय समिति के वर्ष 2025-26 के लिए उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से सूरत चैप्टर में खुशी की लहर है और सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
हर वर्ष ICMAI की पश्चिमी भारत क्षेत्रीय समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इस बार नैंटी शाह के साथ-साथ अन्य पदों पर भी नई नियुक्तियां की गई हैं—सीएमए मिहिर व्यास को अध्यक्ष, सीएमए चैतन्य मोहिर को सचिव, सीएमए अरिंदम गोस्वामी को कोषाध्यक्ष और सीएमए नीरज जोशी को संगठन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्तियां पश्चिमी भारत के लिए गौरव की बात मानी जा रही हैं, जो इस क्षेत्र की पेशेवर दक्षता और नेतृत्व क्षमता को दर्शाती हैं।
Tags: Surat