सूरत : "एक राखी देश के रक्षक के नाम" अभियान के तहत भेजी गई 11 हजार राखियाँ

सूरत :

राजस्थान युवा संघ और एस.वी. पब्लिक स्कूल के संयुक्त आयोजन में सैनिकों के सम्मान में अनूठी पहल, बच्चों और महिलाओं ने मिलकर तैयार की राखियाँ

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक सराहनीय पहल के तहत राजस्थान युवा संघ और एस.वी. पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में "एक राखी देश के रक्षक के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत भारतीय सेना के वीर जवानों के लिए 11,000 राखियाँ भेजी गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि विधायक संगीता बेन पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिस्त्री और उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह पहल सैनिकों के प्रति आम नागरिकों के स्नेह और सम्मान को व्यक्त करने का माध्यम है। उन्होंने कहा, “जब यह राखियाँ जवानों तक पहुँचेंगी, तो यह उनके मनोबल को और अधिक मज़बूती देंगी।”

वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिस्त्री ने कहा कि “इन राखियों में समर्पण, सम्मान और प्रेम का भाव निहित है, जो सैनिकों के अद्वितीय बलिदान को जनमानस द्वारा नमन करने का प्रतीक है।”

कार्यक्रम में लिंबायत की विधायक संगीता बेन पाटिल ने भी इस भावुक पहल की सराहना करते हुए कहा कि “राजस्थान युवा संघ और एस.वी. पब्लिक स्कूल का यह योगदान वास्तव में प्रेरणादायक है।”

इस अवसर पर स्कूली बच्चों, महिला कार्यकर्ताओं और संघ के सदस्यों ने मिलकर राखियाँ तैयार कीं और उन्हें पैक कर सेना को भेजा गया। कार्यक्रम के अंत में संघ के उपाध्यक्ष एवं एसपी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ताराचंद ढाका ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन एक बार फिर यह संदेश देने में सफल रहा कि हर नागरिक अपने तरीके से देश की सेवा कर सकता है, चाहे वह एक राखी के धागे के रूप में ही क्यों न हो।

Tags: Surat