सूरत से बाबा धाम तक 31वीं कांवड़ यात्रा सम्पन्न

42 शिवभक्तों ने किया पदयात्रा द्वारा जलाभिषेक, संघ ने की उत्कृष्ट व्यवस्था

सूरत से बाबा धाम तक 31वीं कांवड़ यात्रा सम्पन्न

सूरत बंगाल कांवड़ संघ द्वारा आयोजित 31वीं कांवड़ यात्रा का सफल आयोजन बाबा धाम देवघर में संपन्न हुआ। इस बार सूरत से कुल 42 शिवभक्तों का दल पवित्र यात्रा पर निकला, जिसमें काशी विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ, देवघर और बासुकीनाथ जैसे प्रमुख शिवधामों की पदयात्रा शामिल रही।

मंडल के राकेश माटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा नदी से पवित्र जल लेकर सभी शिवभक्तों ने 19 जुलाई को बाबा बैजनाथ और बासुकीनाथ मंदिर में विधिपूर्वक जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने पूजा-अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

यात्रा के दौरान मंडल के वरिष्ठ सदस्य संजय पीपलवा, जयप्रकाश पिपलवा, नवरत्न शर्मा, वेणुगोपाल शर्मा और महेंद्र चोटिया ने विशेष सक्रिय भूमिका निभाई। संघ द्वारा यात्रा में रुकने, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अत्यंत सुचारू रूप से की गईं, जिससे सभी श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट अनुभव प्राप्त हुआ।

संघ की ओर से बताया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की धार्मिक यात्राएं आयोजित करने का संकल्प लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।

Tags: Surat