सूरत : भारत विकास परिषद सूरत शाखा द्वारा बच्चों को नोटबुक और स्टेशनरी वितरित
शिक्षा के जरिए बदलाव की दिशा में कदम
भारत विकास परिषद, सूरत शाखा द्वारा परिषद के 63वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत सूडा आवास, वेसू में ज़रूरतमंद बच्चों को नोटबुक और स्टेशनरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए अध्यक्ष भावेश ओझा ने कहा कि “शिक्षा ही समाज और राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव की कुंजी है।”
इस सेवा आयोजन में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल तब बना जब विमलजी ने देशभक्ति के गीत गाकर बच्चों में जोश भर दिया। कार्यक्रम में नोटबुक दानदाता सोहम परिवार से समीरभाई जोशी और स्टेशनरी दानदाता प्रांत कोषाध्यक्ष प्रद्युम्नभाई जरीवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मनीषा चौहान, मनीषा पटेल, विपुल जरीवाला, विनय केजरीवाल, दीपक डालमिया और अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक अशोक मालपानी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष परिश्रम किया, जबकि किरीट जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत विकास परिषद की सेवा भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता को मजबूती से दर्शाया।