सूरत : केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 ओएनजीसी सूरत में CBL कार्यशाला का भव्य उद्घाटन
योग्यता आधारित अधिगम पर पांच दिवसीय कार्यशाला में केंद्रीय विद्यालय अहमदाबाद संभाग के विज्ञान शिक्षकों ने लिया भाग
केंद्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद संभाग के तहत विज्ञान शिक्षकों के लिए CBL (योग्यता आधारित अधिगम) पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3, ओएनजीसी, सूरत में सोमवार को हुआ। यह कार्यशाला 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार, प्रशिक्षक सुश्री पीयू चौधरी शोम और सुश्री शुभांगी मिगलानी द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद, प्राचार्य राजेश कुमार ने दोनों प्रशिक्षकों का हरित स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत के माध्यम से सभी आगंतुकों और शिक्षकों का अभिनंदन किया।
प्राचार्य राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यशाला अहमदाबाद संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के TGT (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) विज्ञान शिक्षकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई है। इसका उद्देश्य कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावशाली एवं व्यावहारिक बनाने के लिए योग्यता आधारित अधिगम तकनीकों को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण अरविंदो सोसाइटी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जो शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु समर्पित है।
कार्यशाला की प्रशिक्षक द्वय, सुश्री पीयू चौधरी शोम और शुभांगी मिगलानी ने पहले दिन के सत्र को उत्साहपूर्वक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने वास्तविक कक्षा परिप्रेक्ष्य में CBL के क्रियान्वयन के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ, उपकरण और दृष्टिकोण साझा किए। प्रतिभागी शिक्षकों ने दोनों प्रशिक्षकों की सत्र प्रस्तुति की प्रशंसा और सराहना करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। उन्होंने आयोजन टीम और प्रतिभागियों को निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया है। यह कार्यशाला न केवल शिक्षकों की शिक्षण क्षमता को उन्नत करेगी, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत गुणवत्ता-आधारित अधिगम की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध होगी।