सूरत : आईडीआई ने लॉन्च किया नया राष्ट्रीय चिन्ह युक्त लैब प्रमाणपत्र
रत्न एवं आभूषण व्यापार को बढ़ावा देने हेतु "टेस्ट इन इंडिया" पहल के तहत बड़ा कदम
इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट (आईडीआई) ने रत्न एवं आभूषण व्यापार में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत के राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह 'अशोक स्तंभ' से युक्त नया लैब प्रमाणपत्र जारी किया है। इस नव-डिज़ाइन किए गए प्रमाणपत्र का अनावरण शनिवार, 12 जुलाई 2025 को गुजरात सरकार के गृह, उद्योग और खेल मंत्री हर्ष संघवी के करकमलों द्वारा किया गया।
आईडीआई जो कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान है, पिछले 48 वर्षों से रत्न एवं आभूषण क्षेत्र को प्रशिक्षण, परीक्षण और प्रमाणन सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। इसके अंतर्गत आईडीआई की रत्न परीक्षण प्रयोगशाला हीरा (प्राकृतिक एवं प्रयोगशाला निर्मित), रंगीन पत्थर और सोने की गुणवत्ता की जांच करती है।
इस अवसर पर हर्ष संघवी ने कहा, "यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' और 'टेस्ट इन इंडिया' विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब उपभोक्ताओं को प्रमाणित गुणवत्ता पर अधिक भरोसा मिलेगा।"
संस्थान के चेयरमैन दिनेशभाई नावडिया ने जानकारी दी कि यह नया प्रमाणपत्र प्रयोगशाला परीक्षण की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को और अधिक मजबूत करेगा। उन्होंने कहा, "हमने हमेशा व्यापारियों को मामूली दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली लैब रिपोर्ट दी है। अब राष्ट्रीय प्रतीक युक्त प्रमाणपत्र से भारतीय आभूषण बाजार की अंतर्राष्ट्रीय साख और बढ़ेगी।"
आईडीआई ने रत्न एवं आभूषण व्यवसाय से जुड़े सभी व्यापारियों और उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस नई पहल का लाभ उठाते हुए प्रमाणित गुणवत्ता की दिशा में आगे बढ़ें और “मेक इन इंडिया” को मजबूत करें।