सूरत : सुमन स्कूल के छात्रों का कमाल, WSRO 2025 में जीते पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

नगर निगम के स्कूलों में 3-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और AI लैब से मिल रही आधुनिक शिक्षा

सूरत : सुमन स्कूल के छात्रों का कमाल, WSRO 2025 में जीते पुरस्कार, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

सूरत: सूरत नगर निगम (SMC) द्वारा संचालित सुमन स्कूल गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अब अत्याधुनिक तकनीक से भी जोड़ रहे हैं। इन स्कूलों में 3-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा सके।

इसका परिणाम हाल ही में देखने को मिला जब सुमन स्कूल के छात्रों ने वर्ल्ड स्टीम रोबोटिक्स ओलंपियाड (WSRO) अहमदाबाद 2025 में शानदार प्रदर्शन किया।

यह चैंपियनशिप 10 जुलाई, 2025 को अहमदाबाद में आयोजित की गई थी, जिसमें सूरत के सुमन हाई स्कूलों के 106 छात्रों ने अपनी अनूठी प्रतिभा, टीम वर्क और नवाचार का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में सुमन हाई स्कूलों की 51 टीमों के कुल 132 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 12 टीमों के 34 छात्रों ने पुरस्कार जीते हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रवेश प्राप्त किया है। यह सफलता SMC के प्रयासों का परिणाम है, जो सुमन स्कूलों में STEM शिक्षा और रोबोटिक्स को बढ़ावा देकर बच्चों को नए अवसर प्रदान कर रहा है।

  • जूनियर रोबो रेस

  • लाइन फॉलोइंग

  • STEM बैलून कार

  • युवा वैज्ञानिक - STEM ओपन

  • उद्योग 4.0 चुनौती

सूरत नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सूमन स्कूल के ये होनहार छात्र अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सूरत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो शहर और नगर निगम दोनों के लिए गर्व का विषय है।

Tags: Surat