सूरत : प्रांतीय स्तर पर हुआ विवाह मिलन समारोह, माहेश्वरी समाज के 152 बायोडाटा का हुआ आदान-प्रदान
सूरत जिला माहेश्वरी सभा और जय महेश बायोडाटा क्लब की संयुक्त पहल, वडोदरा में हुआ आयोजन
सूरत जिला माहेश्वरी सभा (विवाह प्रकोष्ठ) एवं जय महेश बायोडाटा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए प्रांतीय स्तर पर ब्याह बंधन – बायोडाटा मीटिंग का आयोजन रविवार, 29 जून 2025 को वडोदरा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में कुल 152 विवाह प्रस्ताव (बायोडाटा) का आदान-प्रदान हुआ, जिससे समाज के अनेक परिवारों को योग्य रिश्ते तलाशने में सहायता मिली।
सभा के सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं के लिए बेहतर जीवनसाथी की खोज को सरल और व्यवस्थित बनाना है। विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी अनुराधा सोमानी ने बताया कि इससे पूर्व ऐसी बैठक वापी में भी हो चुकी है, जिसमें सकारात्मक प्रतिसाद मिला था।
कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रमुख भामाशाहों ने भाग लिया। जिनमें प्रमुख रूप से त्रिभुवन काबरा (आरआर केबल), श्याम सुंदर राठी (आनंद), कृष्णकांत चांडक (अहमदाबाद), राजेंद्र प्रसाद पेड़ीवाल (गुजरात प्रांत संगठन मंत्री), मोहन दाढ़ (वडोदरा अध्यक्ष), विनोद भूतड़ा (माहेश्वरी समाज संगठन अध्यक्ष), ओमप्रकाश देवपुरा (विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी), राजेंद्र सोमानी, सरोज राठी, मदन राठी, दुर्गाप्रसाद सारड़ा, प्रवीण काबरा, चंचल सोमानी आदि उपस्थित रहे। वडोदरा से समीक्षा भंडारी, वर्षा सोमानी और वंदना साबू का सहयोग सराहनीय रहा।
मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की कि वे इस प्रकार के आयोजनों में अधिकाधिक भाग लें ताकि समाज में रिश्तों का मेलजोल सुगम और मजबूत हो सके। कार्यक्रम के अंत में वडोदरा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विनोद भूतड़ा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए सूरत जिला सभा एवं महेश बायोडाटा क्लब की इस सामाजिक पहल की सराहना की।