सूरत : अग्रवाल समाज पर्वत पाटिया-सूरत चुनाव 2025 सर्वसम्मति से सम्पन्न

अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन, कार्यकारिणी के 16 सदस्य भी निर्विरोध चुने गए

सूरत : अग्रवाल समाज पर्वत पाटिया-सूरत चुनाव 2025 सर्वसम्मति से सम्पन्न

अग्रवाल समाज पर्वत पाटिया-सूरत की नई कार्यकारिणी के चुनाव-2025 पूर्णतः शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सर्वसम्मति से सम्पन्न हो गए। चुनाव अधिकारी योगेश रामसीसरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के तीन पदों के लिए कुल सात नामांकन प्राप्त हुए थे। लेकिन नाम वापसी की अंतिम तारीख तक चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिससे ये तीनों पद निर्विरोध रूप से चयनित हो गए।

मुख्य पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए उसमें अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल (राजु भाई अग्रवाल), सचिव विष्णु अग्रवाल (रेनवाल) एवं कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (SIP) का समावेश है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 23 आवेदन आए, जिनमें से 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। परिणामस्वरूप, शेष 16 उम्मीदवारों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया।

निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में जेठमल अग्रवाल, राजकुमार आर. अग्रवाल, आलोक विमल अग्रवाल, प्रदीप कुमार गर्ग, संजय कुमार गोयल, मुकेश ओमप्रकाश अग्रवाल, लखन कुमार अग्रवाल, मुकेश ककरानिया, भरत कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार जालान, गोविन्द अग्रवाल (सर्राफ), आशिष गोरिया संदीप अग्रवाल, महेश कुमार गिनोडिया, संदीप जगदीश अग्रवाल, महेन्द्र कुमार अग्रवाल का सामवेश है। 

कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, पूर्व सचिव लोकेश अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल और संरक्षक दीनदयाल अग्रवाल (सनराइज), भूतपूर्व उपाध्यक्ष अशोक खाखोलिया ने उपस्थित रहकर नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।

चुनाव अधिकारी ने उन सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने सामूहिक सहमति बनाते हुए समाजहित में त्याग का परिचय दिया और चुनाव को निर्विरोध संपन्न करवाया। समाज इस सौहार्दपूर्ण उदाहरण के लिए उनका हमेशा ऋणी रहेगा।

Tags: Surat