सूरत चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में पांच देशों के महावाणिज्य दूतों से की मुलाकात, जीआईटीई एक्सपो 2025 का दिया आमंत्रण
द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साइप्रस, मिस्र, मेक्सिको, स्विट्जरलैंड और तुर्की से सहयोग का प्रस्ताव
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुंबई पहुंचा, जहां उन्होंने साइप्रस, मिस्र, मेक्सिको, स्विट्जरलैंड और तुर्की के महावाणिज्य दूतों से द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग, निवेश एवं पर्यटन को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आगामी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एंड टूरिज्म एक्सपो (जीआईटीई एक्सपो) में भागीदारी के लिए आमंत्रण भी दिया गया।
चैंबर द्वारा 23 से 25 अगस्त 2025 तक सूरत अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र, सरसाणा में जीआईटीई एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य वैश्विक निवेश और पर्यटन को प्रोत्साहन देना है। प्रतिनिधिमंडल ने महावाणिज्य दूतों से एक्सपो में भाग लेकर संबंधित देशों के व्यापारियों और निवेशकों को जोड़ने की अपील की।
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने साइप्रस के मानद वाणिज्य दूत विराज कुलकर्णी से भेंट की। कुलकर्णी ने भारत-साइप्रस व्यापार संबंधों को मजबूत करने में रुचि जताई और एसजीसीसीआई व साइप्रस चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर समर्थन देने की बात कही। उन्होंने महिला उद्यमिता को जोड़ने की पहल को भी सराहा।
मिस्र की उप-वाणिज्यदूत सुश्री दीना अल्बे के साथ हुई बैठक में भारत-मिस्र व्यापार के अवसरों पर चर्चा हुई। चैंबर ने उन्हें जीआईटीई एक्सपो में भाग लेने का निमंत्रण दिया और मिस्र में मौजूद निवेश संभावनाओं की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया।
मेक्सिको के महावाणिज्य दूत श्री एडोल्फो गार्सिया एस्ट्रेड से बैठक में पेट्रोलियम, सौर ऊर्जा और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में रुचि दर्शाई गई। चैंबर ने दक्षिण गुजरात में इन उद्योगों की क्षमताओं पर प्रकाश डाला और दीर्घकालिक व्यापारिक साझेदारी पर सहमति जताई।
स्विट्जरलैंड के महावाणिज्य दूत श्री मार्टिन यू. मायर ने दक्षिण गुजरात के कपड़ा और मशीनरी क्षेत्रों में विशेष रुचि दर्शाई। उन्होंने टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल उद्योगों की ओर जोर देते हुए स्विट्जरलैंड टूरिज्म बोर्ड के साथ जीआईटीई एक्सपो की जानकारी साझा करने की बात कही।
तुर्की के महावाणिज्य दूत श्री एम. केमालेटिन एरुइगुर के साथ बैठक में वस्त्र और धागा उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला, क्रेता-विक्रेता बैठकें और संयुक्त व्यापार आयोजन जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई। तुर्की के व्यापारियों को सूरत में होने वाली आगामी प्रदर्शनियों में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया गया।
चैंबर के मानद कोषाध्यक्ष सीए मितेश मोदी और ग्लोबल कनेक्ट सीईओ परेश भट्ट ने सभी बैठकों में चैंबर का प्रतिनिधित्व किया और दक्षिण गुजरात की औद्योगिक क्षमताओं, निर्यात क्षमता और वैश्विक व्यापार के साथ जुड़ाव को रेखांकित किया।
यह प्रतिनिधिमंडल यात्रा न केवल जीआईटीई एक्सपो को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर रही, बल्कि इससे सूरत और दक्षिण गुजरात के उद्यमियों के लिए नई व्यापारिक संभावनाओं के द्वार भी खुलने की उम्मीद है। चैंबर ने आशा जताई कि इन देशों के प्रतिनिधिमंडल सूरत आकर प्रत्यक्ष भागीदारी और सहयोग की दिशा में मजबूत पहल करेंगे।