दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने सूरत के स्मार्ट स्कूल मॉडल की सराहना की, कहा – दिल्ली में भी होगा लागू

एमसीसी के स्मार्ट क्लास, एआई लैब और रोबोटिक्स-ड्रोन शिक्षा व्यवस्था से प्रभावित हुए मंत्री, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सूरत नगर निगम की पहल बनी रोल मॉडल

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने सूरत के स्मार्ट स्कूल मॉडल की सराहना की, कहा – दिल्ली में भी होगा लागू

सूरत : दिल्ली के गृह, ऊर्जा एवं उच्च शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सूरत नगर निगम (एमसीसी) द्वारा संचालित सुमन हाई स्कूल नं. 6 (मराठी माध्यम) का दौरा कर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार की गई स्मार्ट कक्षाओं, एआई लैब और टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षण मॉडल की सराहना की।

मंत्री ने स्कूल में ड्रोन, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटर और अल्ट्रा सेंसर सुरक्षा जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक समझ का मूल्यांकन भी किया।आशीष सूद ने कहा कि, “सूरत की डिजिटल शिक्षा पद्धति वास्तव में प्रेरणादायक है। हम इस मॉडल को दिल्ली के स्कूलों में भी अपनाने की दिशा में कार्य करेंगे।”

सूरत नगर निगम के उपायुक्त दिनेश गुरव  ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि सूरत नगर निगम अब अपने पांच सुमन विद्यालयों में शिक्षा में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर रहा है। इससे छात्रों को प्रत्यक्ष अनुभव आधारित शिक्षण मिलेगा। साथ ही मनपा के आईसीसीसी कंट्रोल सेंटर से सूरत के 362 प्राथमिक विद्यालयों और 29 सुमन स्कूलों की केंद्रीकृत मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे छात्रों की उपस्थिति, प्रदर्शन और प्रगति पर सतत नजर रखी जा सके।

सूरत नगर निगम ने 18 सुमन विद्यालयों में छात्रों को एआई, रोबोटिक्स, कोडिंग, ड्रोन और 3डी प्रिंटिंग जैसी उच्च तकनीकी शिक्षा देने के लिए 5.9 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत लैब्स तैयार की हैं। इनका लाभ अभी तक 11,000 से अधिक छात्र और 230 शिक्षक ले चुके हैं।
एमसीसी की योजना भविष्य में शुरू होने वाले नए सुमन स्कूलों में भी यह टेक्नोलॉजी आधारित प्रयोगशालाएं उपलब्ध कराने की है।

एमसीसी द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जा रहा है। हाल ही में 297 छात्रों को A-1 ग्रेड प्राप्त करने पर प्रति छात्र ₹7000 की प्रोत्साहन राशि दी गई, जो कुल ₹2.80 लाख बनती है। इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्टता की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

वर्ष 2025-26 के लिए सूरत नगर निगम ने 6 नए सुमन हाई स्कूल शुरू किए हैं, जिनमें कक्षा 9 से 12 तक की कुल 8 नई कक्षाएं शुरू हुई हैं। इससे सुमन स्कूलों की कुल संख्या बढ़कर 29 हो गई है, जिनमें करीब 15,500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

सूरत नगर निगम की शैक्षणिक पहलें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हैं और देशभर के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रही हैं। डिजिटल लर्निंग, एआई, रोबोटिक्स और व्यावसायिक कौशल से लैस यह मॉडल शिक्षा के भविष्य की मजबूत नींव रख रहा है, जिसे अब दिल्ली जैसे महानगरों में भी अपनाने की योजना बन रही है।

Tags: Surat