सूरत : चैंबर ऑफ कॉमर्स के 'यार्न एक्सपो-2025' का भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन उमड़ी भीड़
अंतर्राष्ट्रीय खरीदार पहुंचे, चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा- सूरत बना वैश्विक यार्न उद्योग का केंद्र, यह प्रदर्शनी कपड़ा उद्योग के विकास में तेजी लाएगी
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) और चैंबर के व्यापार एवं उद्योग विकास केंद्र द्वारा आयोजित 'यार्न एक्सपो-2025' का भव्य शुभारंभ 1 अगस्त, 2025 को सूरत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (SIECC), सरसाणा में हुआ।
चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह एक्सपो सूरत के वस्त्र उद्योग को तकनीकी नवाचार से जोड़ने का एक प्रयास है।
तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी यार्न उद्योग को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है, जिसमें देश-विदेश के 85 से अधिक यार्न निर्माता और प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं।
एक्सपो के पहले ही दिन स्विट्ज़रलैंड, चेक गणराज्य और बांग्लादेश जैसे देशों से अंतर्राष्ट्रीय खरीदार पहुँचे, जो इस बात का संकेत है कि सूरत अब केवल भारत का नहीं, बल्कि विश्व यार्न बाजार का भी अहम केंद्र बनता जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे. रघुनाथ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के फैशन यार्न बिजनेस के सीईओ सत्यकी घोष, संगम इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष एस.एन. मोदानी और पल्लव ग्रुप के कार्यकारी निदेशक दुरई पलानीसामी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
एक्सपो में सिल्वर व गोल्ड ज़री, टेंसिल यार्न, कॉटन, एन सिल्क, लियोसेल, हेम्प यार्न, एंटी-माइक्रोबियल यार्न और बायो-डिग्रेडेबल यार्न सहित तमाम आधुनिक यार्न का प्रदर्शन किया गया। इनका उपयोग केवल वस्त्रों तक सीमित नहीं, बल्कि तकनीकी, चिकित्सा और खेल वस्त्रों में भी तेजी से बढ़ रहा है।
रिलायंस के जे. रघुनाथ ने बताया कि भारत में पॉलिएस्टर यार्न की खपत 1981 में 150 टन प्रति माह थी, जो आज 1.50 लाख टन तक पहुँच गई है। उन्होंने इसे यार्न उद्योग की क्रांति बताया। साथ ही, उन्होंने स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, एआई आधारित गुणवत्ता नियंत्रण, डिजिटल मार्केटिंग और टेक्सटाइल इनोवेशन पर भी जोर दिया।
वहीं, ग्रासिम के सत्यकी घोष ने विस्कोस फिलामेंट यार्न की संभावनाएँ साझा कीं और संगम इंडिया के डॉ. मोदानी ने तकनीकी वस्त्रों की आवश्यकता और संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
एक्सपो में सूरत के प्रसिद्ध ब्रांड रिघन फैशन्स (लिबर्टी) द्वारा आयोजित फैशन शो ने आयोजन को जीवंत बना दिया। दिनेश धनकानी और करिश्मा धनकानी के मार्गदर्शन में पेश किए गए इन शो में मॉडल्स और फैशन छात्रों ने यार्न के परिधानों को रैम्प पर उतारकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
चैंबर के उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया, जबकि मानद मंत्री भावेश टेलर ने संचालन और परिचय की भूमिका निभाई। यार्न एक्सपो के अध्यक्ष गिरधर गोपाल मुंदड़ा ने प्रदर्शनी की संकल्पना पर प्रकाश डाला।
‘यार्न एक्सपो-2025’ न केवल यार्न उद्योग को एक अंतरराष्ट्रीय मंच देता है, बल्कि यह सूरत को टेक्सटाइल नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी स्थान की ओर अग्रसर करता है। यह आयोजन उद्योगपतियों, नवोदित उद्यमियों और विदेशी निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है।