रणतभँवर गणेश परिवार (समस्त भारत) की सूरत इकाई द्वारा मासिक गणेश गुणगान का आयोजन

कीर्तन के अवसर पर मोदक, बेसन-बूंदी-बर्फी, मावा के लड्डू आदि भोग के रूप में चढ़ाए गए

रणतभँवर गणेश परिवार (समस्त भारत) की सूरत इकाई द्वारा मासिक गणेश गुणगान का आयोजन

सूरत, भटार क्षेत्र सूरत शहर में रणतभँवर त्रिनेत्र गणेश परिवार (समस्त भारत) की सूरत इकाई द्वारा हर माह की तरह इस माह भी गणेश गुणगान का आयोजन भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। यह पावन आयोजन भटार स्थित उदयदीप अपार्टमेंट के पास, शिवकुमार गुप्ता के निवास स्थान पर श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया गया।

इस मासिक कीर्तन में श्री रणतभँवर त्रिनेत्र गणेश जी महाराज के कृपा पात्र भजन गायक और गायिकाओं ने सूरत और सवाई माधोपुर से पधारकर गणेश गुणगान प्रस्तुत किया। भजनों की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि कीर्तन के अवसर पर मोदक, बेसन-बूंदी-बर्फी, मावा के लड्डू आदि भोग के रूप में चढ़ाए गए। गणेश परिवार के समर्पित सेवक अपने-अपने घरों से माता लक्ष्मी के हाथों से प्रेमपूर्वक बने प्रसाद लेकर आए, जिसे बाद में श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

P30072025 02

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकार का गणेश गुणगान केवल सूरत ही नहीं, बल्कि भारत के विभिन्न राज्यों में निरंतर आयोजित किया जा रहा है। हाल ही में नेपाल में भी त्रिनेत्र गणेश जी महाराज का भजन-कीर्तन कार्यक्रम श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अशोक खूंटेटा, अमित रूंगटा, राजू शाह, शंभू हिम्मत, सरोज अग्रवाल, संदीप रूंगटा, भगवान दास मंत्री सहित रणतभँवर गणेश परिवार के अनेक श्रद्धालु भावपूर्वक उपस्थित रहे।

Tags: Surat