सूरत : भावनाओं से भरा ‘माता-पिता पूजन वंदन महोत्सव’ सम्पन्न
मारवाड़ी युवा मंच, सूरत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने किया माता-पिता के चरण धोकर सम्मान
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच, सूरत शाखा ने ‘माता-पिता पूजन वंदन महोत्सव’ का आयोजन वेसू कैनाल रोड स्थित शांतम बैंक्वेट, रीगा स्ट्रीट में भव्य रूप से किया। इस आयोजन में प्रोग्रेस एलायंस का सहयोग रहा और 35 से अधिक परिवारों ने भावनात्मक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि बच्चों ने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका पूजन और आरती कर कृतज्ञता प्रकट की। साथ ही उन्होंने अपने पूर्व व्यवहार के लिए क्षमा याचना करते हुए माता-पिता के प्रति सम्मान और प्रेम को सजीव रूप में अभिव्यक्त किया। यह मार्मिक दृश्य उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर गया, और कई माता-पिता एवं संतान अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए।
मंच के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल और सचिव अमित केडिया ने इस आयोजन को एक संस्कारात्मक और सांस्कृतिक पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज में पारिवारिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का प्रयास है। इस आयोजन के मुख्य संयोजक विवेक लोहारका, प्रभात जालान, राजेश गोयल, श्रवण सुथार और अंकुर गोयल थे।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री प्रकाश बिंदल, रंजीत चौधरी, अभिषेक खेतान, राजेश डालमिया, रजनीश खेतान, अनिल पारीक सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल (लक्ष्मीहरी) का विशेष सहयोग रहा। यह आयोजन न केवल एक भावनात्मक क्षण था, बल्कि समाज में माता-पिता के महत्व को रेखांकित करने वाला एक प्रेरणादायक और अनुकरणीय प्रयास भी बन गया।