सूरत में "डॉ. विराट चॉइस" पहल का भव्य अनावरण थाइम एंड व्हिस्क रेस्टोरेंट में हुआ संपन्न

 आयोजित कार्यक्रम में वर्ल्ड PHD के आठ मिशनों को मिला नया आयाम

सूरत में

सूरत। पीपलोद क्षेत्र स्थित "थाइम एंड व्हिस्क रेस्टोरेंट" में "डॉ. विराट चॉइस" नामक पहल का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन "वर्ल्ड PHD" के तहत संचालित आठ सामाजिक एवं मानवीय मिशनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर सूरत शहर के अनेक प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम को प्रेरणादायक और यादगार बना दिया।

इस अनोखी पहल के पीछे स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा एवं जागरूक जीवनशैली जैसे विषयों को समाज के केंद्र में लाने का लक्ष्य है। लोकतेज से जुड़े डॉक्टर राठी ने कहा कि," यह एक डॉ-फ्री मिशन है, जो लोगों को जीवन की गुणवत्ता सुधारने और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, "समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वर्ल्ड PHD के आठ मिशनों पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।"

P29072025 02

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथियों के परिचय के साथ हुई, जिसके बाद सभी ने आठों मिशनों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा आज की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए। डॉक्टर विमल राठी ने यह भी कहा कि "यदि कोई व्यक्ति या संस्था इन मिशनों पर काम करना चाहती है, तो मैं और मेरी टीम तन-मन-धन से उनके साथ सहयोग करने को पूर्ण रूप से तैयार हैं।"

यह पहल न केवल सूरत शहर बल्कि पूरे समाज के लिए सतत विकास और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे आने वाले समय के लिए एक प्रेरक मॉडल बताया।

Tags: Surat