सूरत सिटी लाईट से निकली भव्य कांवड़ यात्रा
यात्रा ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ नाचते-गाते कांवड़ियों की टोली के रूप में निकाली गई
सूरत शहर के सिटी लाईट विस्तार से मां शारदा कांवरिया संघ द्वारा भव्य पैदल कांवड़ यात्रा का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यात्रा ढोल-नगाड़ों, गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ नाचते-गाते कांवड़ियों की टोली के रूप में निकाली गई, जिसमें पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकतेज से जुड़े लाल बादशाह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कांवड़ यात्रा रांदेर विस्तार स्थित इस्कॉन मंदिर के पास तापी नदी से जल भरकर ओलपाड़ स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में सावन के सोमवार के दिन जलाभिषेक के साथ सम्पन्न होगी।
उन्होंने सभी कावरियों के बीच सेवा के दौरान मिष्ठान वितरण किए और धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए शंख भी बजाएं और कुछ दूर तक पैदल भी चलकर भोले भक्तों का साहस बढ़ाया।
संस्था की ओर से यात्रा मार्ग में जलपान एवं विश्राम की समुचित व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि मां शारदा कांवरिया संघ पिछले पाँच वर्षों से लगातार श्रद्धालु कांवड़ियों की सेवा में समर्पित है।