सूरत : श्री माधव गौशाला में विशाल रक्तदान शिविर, 1034 यूनिट रक्त एकत्रित
सांस्कृतिक सुरक्षा समिति के आयोजन में रक्तदाताओं का तुलसी पौधों से सम्मान, पुलिस आयुक्त ने सेवा कार्यों की सराहना की
सूरत। उधना स्थित श्री माधव गौशाला में रविवार, 27 जुलाई 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1034 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह शिविर सांस्कृतिक सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें सूरत भर से बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
श्री माधव गौशाला के अध्यक्ष आशीष सूर्यवंशी ने बताया कि इस शिविर में सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत, उधना विधानसभा के विधायक मनुभाई पटेल, उधना क्षेत्र से पार्षद एवं नगर निगम की परिवहन समिति के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे, सूरत शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशकुमार सूर्यवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पुलिस आयुक्त अनुपमसिहं गहलोत ने गौसेवा में लगे समर्पित सेवकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति को शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और गौशाला का भ्रमण कर वहां चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की। यह शिविर सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण और आध्यात्मिक भावना का एक अद्भुत संगम बनकर सामने आया, जिसने सूरत शहर में एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
गौशाला, जो विशेष रूप से दिव्यांग और बीमार गायों की सेवा के लिए प्रसिद्ध है, उसी स्थान पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया गया।
शिविर में आए हर रक्तदाता का स्वागत तुलसी के पौधे भेंट करके किया गया, जो पर्यावरण और संस्कृति से जुड़ी चेतना का प्रतीक रहा। साथ ही सभी को #नशा_मुक्ति अभियान के अंतर्गत व्यसन से दूर रहने का संकल्प भी दिलाया गया।
श्रावण मास के पावन अवसर पर, रक्तदाताओं ने गौशाला परिसर में स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर शिवभक्ति का लाभ भी लिया। शिविर के दौरान व्यवस्था पूर्णतः सुव्यवस्थित रही और स्वयंसेवकों ने प्रत्येक रक्तदाता की सुविधा का विशेष ध्यान रखा।
सांस्कृतिक सुरक्षा समिति प्रबंधक एवं श्री माधव गौशाला संस्थापक एवं अध्यक्ष आशीष सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि श्री माधव गौशाला, जीत इंडस्ट्रियल के पास, बमरोली खाड़ी पुल के निकट, उधना, सूरत में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर को अतिथियों तथा सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी तथा संस्था के कार्यकर्ताओं ने सफल बनाया।