सूरत : वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर श्याम ज्योत सेवा समिति की बैठक आयोजित

स्थायी कार्यालय के लिए भूमि खरीदने का भी लिया गया निर्णय

सूरत : वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर श्याम ज्योत सेवा समिति की बैठक आयोजित

श्री श्याम ज्योत सेवा समिति, सूरत (रजि.) एवं महिला इकाई की संयुक्त बैठक आज रविवार को समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाले समिति के वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर चर्चा करना था।

बैठक में समिति के संस्थापक राजा अग्रवाल, अध्यक्ष विश्वनाथ चाचान और सचिव संजय जादुका ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सामूहिक सहयोग और सक्रिय भागीदारी पर बल दिया।

इस अवसर पर समिति के स्थायी कार्यालय के लिए स्थान क्रय करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभी सदस्यों ने इस दिशा में आर्थिक सहयोग देने की सहमति जताई। बैठक में संगठन की भावी योजनाओं और सामाजिक सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला इकाई की प्रतिनिधियाँ और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी समिति के राजेश गोयल ने दी है। 

Tags: Surat