वडोदरा : कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों ने निभाया सेवा धर्म – रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर की सहभागिता
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय वडोदरा द्वारा आयोजित शिविर में 30 से अधिक रक्तदाताओं ने दी सेवा-भक्ति की मिसाल
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय (DSWRO), वडोदरा द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डीएसडब्ल्यूआरओ कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों सहित करीब 30 लोगों ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया और समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर रक्तदान किया।
इस आयोजन का उद्देश्य अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति में सहारा देना और कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र सेवा की भावना को साकार करना था।
इस अवसर पर डीएसडब्ल्यूआरओ अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. कमलप्रीत साग्गी (सेवानिवृत्त) ने कहा, “हम सैनिक हैं और देश हमारे लिए सर्वोपरि है। चाहे सेवाकाल हो या सेवानिवृत्ति, हमारी निष्ठा सदैव राष्ट्र सेवा में रहती है। रक्तदान सिर्फ मानवता की सेवा नहीं, बल्कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भी एक माध्यम है।
रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस की टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया और सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए। शिविर का समापन देशभक्ति गीतों और कारगिल युद्ध में शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल एक सामाजिक पहल बना, बल्कि सैनिकों के सेवाभाव और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व की मिसाल भी प्रस्तुत की।