वडोदरा : गोत्री-सेवासी-सिंहरोट मार्ग पर तेजी से पूरा हो रहा निर्माण कार्य
वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाली इस 5.95 किलोमीटर सड़क का 96 प्रतिशत काम हुआ पूरा, व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बन रही है मजबूत सड़क
वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण गोत्री-सेवासी-सिंहरोट राज्य राजमार्ग अब आधुनिक और टिकाऊ स्वरूप ले रहा है। कुल 7.4 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में से 5.95 किलोमीटर सड़क को व्हाइट टॉपिंग तकनीक से मजबूत सीमेंट कंक्रीट (सीसी) मार्ग में बदला जा रहा है, जिसमें अब तक 96 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
गौरतलब है कि इस मार्ग का बड़ा हिस्सा हर वर्ष मानसून के दौरान जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता था, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती थी। पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को होने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस हिस्से को आधुनिक व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनाने का निर्णय लिया। इसमें 1.95 किलोमीटर सड़क को 14 मीटर और 4 किलोमीटर को 10 मीटर चौड़ाई में विकसित किया जा रहा है।
निर्माण एजेंसियों के अनुसार, शेष कार्य 1 अगस्त 2025 तक निर्धारित समयसीमा में पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के पूर्ण होने से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि यातायात की रफ्तार भी बढ़ेगी, जिससे परिवहन समय घटेगा और ईंधन की बचत होगी।
व्हाइट टॉपिंग तकनीक के कारण सड़क की सतह अधिक टिकाऊ होगी, जिससे लंबे समय तक मरम्मत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह तकनीक कम रखरखाव लागत और बेहतर वाहन संचालन का अनुभव प्रदान करती है। इस परियोजना के पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद वडोदरा और आणंद जिलों के बीच संपर्क और आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा। स्थानीय निवासियों के लिए यह सड़क सुगम और सुरक्षित यात्रा का माध्यम बनेगी।