वडोदरा :  रोजगार मेले के 16वें संस्करण में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

वडोदरा मंडल में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न

वडोदरा :  रोजगार मेले के 16वें संस्करण में 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 12 जुलाई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें प्रधानमंत्री रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित कर उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस राष्ट्रव्यापी रोजगार मेले के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने देशभर में 47 स्थलों पर आयोजन किया। पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में प्रतापनगर स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई।

मंडल रेल प्रबंधक राजू भडके ने स्वागत भाषण देते हुए रोजगार मेले की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वडोदरा सांसद हेमांग जोशी, आनंद सांसद  मितेश पटेल, छोटा उदेपुर सांसद जसुभाई राठवा, मेयर श्रीमती पिंकीबेन सोनी, म्युनिसिपल कमिश्नर अरुण महेश बाबू सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

वडोदरा मंडल में आयोजित इस कार्यक्रम में 60 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें पोस्टल विभाग और रेवेन्यू (सीबीआईसी) के चयनित उम्मीदवार भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के 48 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

रोजगार मेले के तहत पश्चिम रेलवे के वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट और रतलाम मंडलों के कुल 347 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह पहल प्रधानमंत्री की रोज़गार सृजन और युवा सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए सशक्त अवसर प्रदान कर रही है।

Tags: Vadodara