वडोदरा : पीएम किसान योजना की अगली किस्त के लिए अनिवार्य हुआ रजिस्ट्रेशन
वडोदरा जिले में अभी भी 50 हजार किसान पंजीकरण से वंचित, 5 जुलाई तक का समय
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 19वीं किस्त वडोदरा जिले के 1,77,440 पात्र किसानों को वितरित की जा चुकी है। वहीं, 59,400 किसान ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन अभी तक लंबित है। जिला कृषि विभाग द्वारा विशेष दो दिवसीय शिविर के तहत 30 जून और 1 जुलाई 2025 को जिले के सभी गांवों में रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 10,000 किसानों ने पंजीकरण कराया।
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एग्री स्टैक किसान रजिस्ट्रेशन प्रणाली के तहत पंजीकरण अब अनिवार्य कर दिया गया है। यदि 5 जुलाई 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो बचे हुए 50,000 किसान अगली किस्त से वंचित रह जाएंगे।
जिला कृषि अधिकारी कार्यालय ने अपील की है कि सभी किसान अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और 8-ए का विवरण लेकर ग्राम पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर (VCE), कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या [सरकारी पोर्टल]http://gffr.agristack.gov.in/farmer-registry-gj/#/) पर स्वयं जाकर पंजीकरण करवा लें। यदि किसी किसान को पंजीकरण प्रक्रिया या दस्तावेज़ों को लेकर कोई संदेह हो, तो वे ग्राम सेवक या कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
यह रजिस्ट्रेशन न केवल आर्थिक सहायता पाने के लिए जरूरी है, बल्कि सरकार द्वारा भविष्य में लागू की जाने वाली अन्य कृषि योजनाओं के लिए पात्रता की पहली शर्त भी है। इसलिए किसानों से आग्रह है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें।