वडोदरा : राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में वडोदरा की पीटी शिक्षिका अंजना रोहित ने जीता कांस्य पदक
स्क्वैट्स में रजत, बेंच प्रेस में स्वर्ण, डेडलिफ्ट में कांस्य जीत कर पाई समग्र कांस्य पदक
वडोदरा की पीटी शिक्षिका अंजना बाबूभाई रोहित ने कर्नाटक में हाल ही में आयोजित 51वीं पुरुष और 43वीं महिला ओपन राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र कांस्य पदक हासिल किया है। -52 किलोग्राम वज़न वर्ग में उन्होंने स्क्वैट्स में रजत, बेंच प्रेस में स्वर्ण और डेडलिफ्ट में कांस्य पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की।
अंजनाबेन एक निजी स्कूल में शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2017 से पावरलिफ्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरूआत में उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में हिस्सा लिया और 10 से अधिक बार गुजरात की 'स्ट्रॉन्ग वुमन' का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने पावरलिफ्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित किया।
उन्होंने अपनी पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और जम्मू में आयोजित अपनी पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। अंजनाबेन हर दिन तीन से चार घंटे तक कठिन अभ्यास करती हैं और उनका लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है।उनकी यह सफलता न सिर्फ खेल जगत के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि यह बताती है कि समर्पण और निरंतर अभ्यास से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।