वडोदरा : राजली-मंडाला मार्ग पर सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण
वडोदरा संभाग में 85 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत, आगामी 7 दिनों में शेष कार्य भी होगा पूर्ण
राज्य सरकार के निर्देशानुसार डभोई तालुका के राजली-मंडाला मार्ग पर सड़क मरम्मत कार्य आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सड़क एवं भवन विभाग (राज्य) द्वारा इस कार्य में सीसी पैचवर्क और डामर पैचवर्क की विधियों से गड्ढों को भरा गया। वडोदरा क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ए.आर. राठवा और अधिशासी अभियंता के.एम. ब्रह्मभट्ट ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया।
वडोदरा मंडल के कार्यकारी अभियंता ब्रह्मभट्ट ने जानकारी दी कि संभाग के कुल 900 किलोमीटर सड़क नेटवर्क में से 510 किलोमीटर की मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, जो विभाग के अधीन 600 किलोमीटर सड़कों का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा है। शेष 90 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत आगामी 6-7 दिनों में पूरी कर ली जाएगी।
मरम्मत कार्य में हॉट मिक्स, वेट मिक्स, कोल्ड मिक्स डामर, प्राइम कोट और टैक कोट सहित विविध तकनीकी सामग्रियों का उपयोग किया गया है। मानसून के पूर्व या दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए यह कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, जिसकी निगरानी उच्च अधिकारी कर रहे हैं।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिले। इसी भावना से सड़क एवं भवन विभाग सक्रिय दृष्टिकोण अपनाकर क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत सुनिश्चित कर रहा है।