वडोदरा : विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष अभियान 11 जुलाई से
18 जुलाई तक वडोदरा में चलेंगे जनजागरूकता कार्यक्रम, पुरुषों की भागीदारी पर होगा विशेष फोकस
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 18 जुलाई तक वडोदरा जिले में जनसंख्या स्थिरता और परिवार नियोजन को लेकर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समुदाय को जनसंख्या नियंत्रण, सुरक्षित मातृत्व और परिवार कल्याण के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना है।
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीनाक्षी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अभियान की थीम ‘माँ बनने की उम्र वह होती है जब शरीर और मन तैयार होते हैं’ रखी गई है। अभियान के तहत जिला और तालुका स्तर पर सामुदायिक बैठकें, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां और घर-घर संपर्क के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अभियान के दौरान लोगों को परिवार नियोजन के लाभ, गर्भावस्था में उचित अंतराल, माँ-बच्चे के स्वास्थ्य और कल्याण के विषय में जानकारी दी जाएगी। साथ ही पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु "नो स्काल्पेल नसबंदी" (एनएसवी) प्रक्रिया पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जो एसएसजी अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है।
तालुका स्तर पर नसबंदी शिविरों का भी आयोजन होगा, जिनमें गर्भनिरोधक इंजेक्शन, गोलियां, निरोध और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां जैसे परिवार नियोजन साधन निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग, शहरी निकाय, स्वयं सहायता समूह और सास-बहू सम्मेलन जैसे समुदाय-आधारित मंचों को भी जोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के माध्यम से हर नागरिक तक यह संदेश पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा कि परिवार नियोजन न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय विकास का भी आधार है।