वडोदरा : नारपुरा ग्राम पंचायत को राज्य की सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार

सुशासन, डिजिटल सेवाओं और जन-भागीदारी के आधार पर मिला पहला स्थान

वडोदरा : नारपुरा ग्राम पंचायत को राज्य की सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार

वडोदरा जिले की सावली तहसील स्थित नारपुरा ग्राम पंचायत ने सुशासन, डिजिटल सुविधा और सतत विकास के मानदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य की सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का गौरव प्राप्त किया है। पंचायत की सरपंच मधुबेन रमेशभाई वाघेला और तलाटी सह मंत्री दिलीपभाई वनकर ने जानकारी दी कि यह उपलब्धि पंचायती राज मंत्रालय द्वारा तय किए गए पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) के तहत संभव हुई है।

PAI के कुल 9 थीम आधारित मानकों में थीम 8 - "सुशासन वाली पंचायत, सुशासन वाला सरपंच" में नारपुरा ने 81.56 का अग्रणी स्कोर प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया। इस थीम में पंचायत का मूल्यांकन 26 सुशासन एवं विकास संबंधित मानदंडों के आधार पर किया गया, जिनमें ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), विभागीय समन्वय, पारदर्शिता और नागरिक भागीदारी जैसे आयाम शामिल थे। 

D03072025-02

नारपुरा ग्राम पंचायत ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से ग्रामीणों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने में शानदार कार्य किया है। पंचायत की खास विशेषताएं हैं। जिसमें कंप्यूटरीकृत संचालन, स्थायी इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑनलाइन खातों का नियमित अद्यतन, GPDP के अंतर्गत कार्यों की पारदर्शिता और सार्वजनिक जानकारी का समावेश है। 

नारपुरा पंचायत में महिला सभा, बाल सभा और ग्राम सभा जैसे मंचों के माध्यम से नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। योजनाओं में सूचना की पारदर्शिता और सामूहिक निर्णय प्रक्रिया ने इस पंचायत को मॉडल बनाने में मदद की है। पंचायत की स्ववित्तपोषित आय में भी लगातार वृद्धि देखी गई है।

आज नारपुरा के नागरिक घर बैठे ही 7/12 और 8-अ, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता, राशन कार्ड, किसान पोर्टल, आयुष्मान भारत कार्ड, और लाडली लक्ष्मी योजना जैसी दर्जनों सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। सरपंच मधुबेन वाघेला ने कहा, "हम निरंतर प्रयास करेंगे कि नारपुरा गांव में सुशासन बना रहे, और हर नागरिक को अपने अधिकार और सुविधाएं समय पर मिलती रहें।" 

Tags: Vadodara