वडोदरा में 123 शिक्षण सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित
सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने किया ‘व्यक्तित्व विकास से राष्ट्र निर्माण’ का आह्वान
गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग और स्कूल आयुक्त कार्यालय गांधीनगर के मार्गदर्शन में, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय वडोदरा द्वारा मंगलवार को
गैर-सरकारी अनुदान प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त 123 शिक्षण सहायकों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने सभी नवनियुक्त शिक्षण सहायकों को बधाई दी और शिक्षा के इस पवित्र कार्य
में उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “शिक्षक राष्ट्र के भविष्य के निर्माता होते हैं। आप सबका योगदान समाज को नई दिशा देने वाला
साबित होगा। आइए, हम सब मिलकर ‘व्यक्तित्व विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण’ के इस मिशन में पूरी निष्ठा से जुटें।”
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. पांडे ने सभी शिक्षण सहायकों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए
कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस नियुक्ति प्रक्रिया में विभिन्न विषयों के शिक्षण सहायक शामिल हैं, जिनमें वाणिज्य के 40, गुजराती के 18, अंग्रेज़ी के 15, अर्थशास्त्र के 20, जीव विज्ञान के 7, गणित के 6, भौतिक विज्ञान के 6, रसायन विज्ञान के 3, सांख्यिकी के 3, कंप्यूटर के 2, हिंदी के 2 एवं समाजशास्त के 1 शिक्षक का समावेश है। नियुक्त शिक्षण सहायकों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त किया और गुजरात सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ और सभी उपस्थितजनों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।