सूरत का स्वच्छता में फिर परचम लहराया, सुपर स्वच्छ लीग में बना देश का नंबर वन शहर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सूरत को मिला शीर्ष स्थान, विज्ञान भवन दिल्ली में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
सूरत। सूरत नगर निगम ने एक बार फिर देश भर में अपनी स्वच्छता की छवि को मजबूती से स्थापित करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है। भारत सरकार की ओर से पहली बार शुरू की गई "सुपर स्वच्छ लीग" में सूरत ने दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि के लिए सूरत नगर निगम को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में गुजरात सरकार की ओर से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, सूरत की नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ,महापौर दक्षेश मवाणी और स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल ने पुरस्कार ग्रहण किया।
शहर के सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम को सूरत आईसीसीसी में लाइव देखा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में सूरत को राष्ट्रपति से पुरस्कार प्रदान कराने के बाद पार्षद एवं शहर भाजपा अध्यक्ष परेश पटेल ने सफाई कर्मचारियों का मुँह मीठा कराया।
गौरतलब है कि सूरत ने 2023 में भी देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने की उपलब्धि हासिल की थी, जिसके बाद 2024 में उसे सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया। यह लीग भारत सरकार द्वारा उन शहरों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिन्होंने पिछली तीन स्वच्छता रैंकिंग में कम से कम दो बार टॉप-3 में स्थान प्राप्त किया हो।
देशभर से चुने गए 12 शहरों को जनसंख्या के आधार पर पाँच श्रेणियों में विभाजित किया गया, जिसमें सूरत ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान पाया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सूरत नगर निगम की टीम आज शाम दिल्ली से सूरत लौटेगी, जहाँ डुमस रोड स्थित वाई-जंक्शन पर एक भव्य स्वागत समारोह और जन-उत्सव आयोजित किया जाएगा।
सूरत एक बार फिर साबित कर चुका है कि जब बात हो स्वच्छता की, तो वह पूरे देश में सबसे आगे खड़ा है।