सूरत में शुरू हुआ 'राखी स्पेशल श्रावण व्यापार मेला', महिला उद्यमियों को मिल रहा मंच

60 से अधिक महिला उद्यमियों ने लगाए स्टॉल, राखी व श्रावण उत्सव के लिए खरीदारी का शानदार अवसर

सूरत में शुरू हुआ 'राखी स्पेशल श्रावण व्यापार मेला', महिला उद्यमियों को मिल रहा मंच

सूरत। अडाजण के रांदेर रोड स्थित अमीधारा वाडी में शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 से तीन दिवसीय ‘राखी स्पेशल श्रावण व्यापार मेला’ की भव्य शुरुआत हुई। इस मेले का आयोजन दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की महिला विंग, चैंबर व्यापार और उद्योग विकास केंद्र तथा श्री सूरत ओलपाड चोर्यासी कड़वा पाटीदार समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है।

4, 5 और 6 जुलाई को प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक चलने वाला यह मेला न केवल खरीदारी का केंद्र बना है, बल्कि महिला उद्यमियों के लिए अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी साबित हो रहा है।

मेले का उद्घाटन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र कतारगामवाला ने किया। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी, उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष विजय मेवावाला, मानद मंत्री बिजल जरीवाला, मानद कोषाध्यक्ष सीए मितेश मोदी, ग्रुप चेयरमैन भावेश टेलर, महिला विंग की अध्यक्षा मयूरीबेन मेवावाला, सह-अध्यक्षा अल्पाबेन मद्रासी, सलाहकार रोमाबेन पटेल सहित चैंबर और समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि यह मेला महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यहां करीब 60 महिला उद्यमियों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें राखियां, डिजाइनर परिधान, नकली आभूषण, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम्स, चॉकलेट बॉक्स, पर्स, बैग्स, हैंडिक्राफ्ट्स, बेडशीट, तौलिए, खाद्य पदार्थ, कुर्तियां, कोटी, पटियाला, दुपट्टे आदि शामिल हैं।

उद्घाटनकर्ता महेंद्र कतारगामवाला ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराते हैं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का प्लेटफॉर्म भी प्रदान करते हैं। श्रावण और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ऐसे मेलों की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है।

शनिवार और रविवार को भी यह मेला नागरिकों के लिए खुला रहेगा। आयोजकों ने सूरत की जनता से आग्रह किया है कि वे इस मेले में अवश्य पधारें और महिला उद्यमियों के आत्मनिर्भर प्रयासों को प्रोत्साहित करें।

यह मेला रक्षाबंधन और श्रावण के अवसर पर खरीदारी के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है, जहां परंपरा, संस्कृति और उद्यमिता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।

Tags: Surat SGCCI