सूरत : श्री सूरत मोढ वनिक अडाजन रांदेर रोड युवक मंडल की प्रेरणा से हुआ नेक कार्य, नेत्रदान से मिली चार ज़िंदगियों को नई रौशनी
डोनेट लाइफ व लोक दृष्टि नेत्र बैंक के सहयोग से सेवा का अद्भुत उदाहरण
श्री सूरत मोढ वनिक अडाजन रांदेर रोड युवक मंडल की जागरूकता और सतत प्रयासों से हाल ही में चार नेत्रदान प्राप्त हुए, जिससे चार दृष्टिहीन व्यक्तियों को नई रोशनी मिलने की संभावना बनी है। यह पुण्य कार्य समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।
नेत्रदान करने वालों में सबसे पहले स्वर्गीय प्रवीणचंद्र मांछाराम मांडेलेवाला (उम्र 82, निवासी – मांडेवाला एस्टेट, अठवा लायंस) हैं, जिनके नेत्रदान के प्रेरक निलेश मांडेलेवाला (डोनेट लाइफ) रहे। दूसरे नेत्रदाता स्व. सुरेशचंद्र बालूभाई ममरावाला (उम्र 74, निवासी – डी-103, नम्रता कॉम्प्लेक्स, हनी पार्क रोड, अडाजन) थे। उनके नेत्रदान के प्रेरक चंपकभाई बोडावाला (एसएमसी) रहे।
इन नेत्रदानों को स्वीकार करने की सेवा लोक दृष्टि नेत्र बैंक और रेड क्रॉस ब्लड बैंक के समर्पित डॉक्टर्स डॉ. प्रफुल शिरोया, डॉ. जिग्नेश पटेल और डॉ. गोधन दूधागरा ने दी।
नेत्रदान की इस सेवा को संभव बनाने में युवक मंडल की नेत्रदान समिति के सदस्य परेश भाटिया, पंकज मांजरावाला, जीतु कटलरीवाला, जतिन मेहता, मनोज गांधी, नितिन घायल और दीपक अनाजवाला ने अहम भूमिका निभाई। समिति के सदस्यों ने नेत्र बैंक से संपर्क स्थापित कर, दिवंगत आत्माओं को गायत्री मंत्र के पाठ के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। यह प्रयास न केवल समाज में नेत्रदान की जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी मानवता की सेवा में प्रेरित करेगा।