राजकोट जिले में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत तेज़ रफ़्तार पर
धोराजी-पाटनवाव मार्ग पर सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण, पर्यटकों को मिलेगी राहत
राज्य में हाल ही में हुई भारी वर्षा के चलते कई ग्रामीण सड़कों की हालत खराब हो गई थी। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने प्रदेशभर में सड़क मरम्मत कार्य को तत्काल प्राथमिकता देने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के अंतर्गत राजकोट जिले में सड़क एवं भवन (आरएंडबी) विभाग ने मरम्मत कार्यों को तेज़ी से क्रियान्वित किया है।
राजकोट कलेक्टर डॉ. ओम प्रकाश के मार्गदर्शन में जिले के धोराजी तालुका में स्थित धोराजी से पाटनवाव तक की सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया गया है। यह मार्ग ओसम डूंगर जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों से जुड़ता है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
सड़क एवं भवन विभाग के अभियंता ने बताया कि मरम्मत कार्य के तहत सड़क पर पड़े गड्ढों को भरकर पेविंग ब्लॉक बिछाए गए हैं और पूरे मार्ग को सीमेंट से दुरुस्त किया गया है। इससे सड़क की मजबूती के साथ-साथ आवाजाही भी पहले से बेहतर हो गई है। यह पहल न केवल सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।