राजकोट : दो फर्मों ने वैट और सीएसटी टैक्स नहीं चुकाया, क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज 

राजकोट की ईगल मोटर्स और शिवाम्य एंटरप्राइज पर 35 करोड़ की कर चोरी का मामला 

राजकोट : दो फर्मों ने वैट और सीएसटी टैक्स नहीं चुकाया, क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज 

राजकोट में दो प्रतिष्ठित कंपनियों ईगल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और शिवाम्य एंटरप्राइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर केंद्र और राज्य सरकार को वैट एवं सीएसटी कर का भुगतान नहीं करने के आरोप में कुल 35 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

राज्य कर विभाग की ओर से संदीपभाई चावड़ा, सहायक राज्य कर आयुक्त (घटक-93), द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि ईगल मोटर्स, जो कि गोंडल रोड बाईपास सर्कल के पास स्थित है, ने वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2014-15 तक करीब 28.10 करोड़ रुपये वैट और 10.42 लाख रुपये सीएसटी का भुगतान नहीं किया है। ब्याज समेत यह राशि 28.20 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

कंपनी के निदेशकों  मनीष रसिकभाई बावरिया, रसिकलाल दामजीभाई बावरिया, जयेंद्रभाई रसिकभाई बावरिया, दिनेशभाई रसिकभाई बावरिया और कंचनबेन रसिकभाई बावरिया पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी नोटिस और वसूली प्रयासों के बावजूद यह राशि नहीं चुकाई और फर्म की संपत्ति भी जानबूझकर अन्य के नाम पर बेच दी, जिससे टैक्स की वसूली मुश्किल हो गई।

दूसरी ओर, राज्य कर अधिकारी अमिनशा शाहमदारे ने शिवाम्य एंटरप्राइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेश प्रेमजीभाई सुवारिया (निवासी – अजंता पार्क, साधु वासवानी रोड) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि उन्होंने वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2011-12 के दौरान 4.23 करोड़ रुपये वैट और 2.91 करोड़ रुपये सीएसटी सरकार को जमा नहीं किया। ब्याज सहित यह राशि 7.15 करोड़ रुपये हो चुकी है। 

शिकायत में यह भी कहा गया है कि फर्म की संपत्ति जानबूझकर अन्य के नाम ट्रांसफर कर दी गई ताकि सरकार टैक्स वसूल न कर सके। क्राइम ब्रांच ने दोनों मामलों को गंभीर धोखाधड़ी और विश्वासघात मानते हुए जांच शुरू कर दी है। टैक्स चोरी की इस कार्रवाई से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है।

Tags: Rajkot