सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन का दायरा हुआ व्यापक
टेक्सटाइल संस्थाओं के साथ सहयोग से व्यापारिक समस्याओं का समाधान आसान
On
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन (एसएमए) का प्रभाव और सहयोग नेटवर्क दिन-प्रतिदिन विस्तृत होता जा रहा है। एसोसिएशन न केवल व्यापारिक हितों की रक्षा कर रही है, बल्कि टेक्सटाइल से जुड़ी अन्य घटक संस्थाओं को साथ लेकर व्यापारिक समस्याओं के समाधान की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
हाल ही में पलसाना एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन लिमिटेड (पीईपीएल) के साथ एसोसिएशन की आपसी सहमति बनी, जिसके अंतर्गत दोनों संस्थाएं मिलकर व्यापार से जुड़ी किसी भी समस्या का मिलकर समाधान करेंगी। यह समझौता व्यापारियों के हित में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इसी दिशा में अगला कदम सूरत निटिंग ट्रेडर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक में देखने को मिला, जहां सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। इस बैठक में यह सहमति बनी कि दोनों संस्थाएं आपसी सहयोग से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगी।
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान यह स्पष्ट किया कि टेक्सटाइल इंडस्ट्री की सभी संस्थाएं यदि इसी भावना से कार्य करें, तो व्यापारियों की अनेक समस्याएं सरलता से हल हो सकती हैं।
Tags: Surat