गिल 15 स्थान की छलांग से छठे नंबर पर

गिल 15 स्थान की छलांग से छठे नंबर पर

दुबई, 09 जुलाई (वेब वार्ता)। भारतीय टीम के कप्तान शुभमान गिल इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से टेस्ट रैंकिंग में 15 पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हमवतन जो रूट को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग के अनुसार एजबेस्टन में पहली पारी में 158 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक अब रूट से 18 अंक आगे हो गए हैं। दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की ऐतिहासिक पारियां खेलने वाले भारतीय कप्तान गिल के करियर के सर्वश्रेष्ठ 807 रेटिंग अंक हो गए हैं।

इसके अलावा केन विलियम्सन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीवन स्मिथ (पांचवें) हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रन की विशाल पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर वियान मुल्डर को बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों, दोनों की रैंकिंग में फायदा हुआ है।

वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 पायदान ऊपर 22वें नंबर पर और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में 12 पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गए।