सूरत : वीएनएसजीयू छात्रावास खाली कराने के विरोध में एबीवीपी का प्रदर्शन
हॉस्टल जीर्णोद्धार के कारण 300 छात्र परेशान, ₹3600 की बजाय ₹8000 मासिक किराया बना बड़ा मुद्दा
सूरत : सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय (वीएनएसजीयू) में छात्रावास मुद्दे को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के छात्रावास में जीर्णोद्धार कार्य के चलते करीब 300 छात्र-छात्राओं को अचानक बाहर निकाले जाने पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
छात्रों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व तैयारी या पर्याप्त समय दिए तुरंत छात्रावास खाली करने को कहा गया है। उनकी मुख्य शिकायत यह है कि विश्वविद्यालय के छात्रावास की छह महीने की फीस मात्र ₹3600 थी, जबकि जिस पीजी (पेइंग गेस्ट) छात्रावास में उन्हें स्थानांतरित किया गया है, उसकी एक महीने की फीस ₹8000 है। एबीवीपी ने इस भारी-भरकम फीस को छात्रों के हित के खिलाफ बताया है।
एबीवीपी नेताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति डॉ. किशोर सिंह चावड़ा से मुलाकात कर उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपा। याचिका में मांग की गई है कि छात्रों पर पड़ने वाले भारी वित्तीय बोझ से बचने के लिए कोई उपयुक्त विकल्प उपलब्ध कराया जाए और छात्रावास खाली करने की प्रक्रिया छात्रों के हित में तथा समयबद्ध तरीके से की जाए।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन उनकी मांगों के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो वे आने वाले दिनों में और भी उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।