सूरत : रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधा वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
सर के.पी. कॉलेज प्ले ग्राउंड में 151 पौधों का रोपण दिया पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आज उमरा पुलिस स्टेशन के सामने स्थित सर के.पी. कॉलेज प्ले ग्राउंड में 151 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह पहल रामकृष्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी, नेशन फर्स्ट फाउंडेशन और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में धरती माता का श्रृंगार थीम के अंतर्गत सभी आमंत्रित अतिथियों और पर्यावरण प्रेमियों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर हरित क्रांति में सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस पुण्यकार्य में रंजीत चौधरी, सीए महेश चांडक, सूर्यकांत, शंकर सिंह, राजीव सेठ, राजेश, अमरेश, चैनसुख, मनोहर गोयल और सार्वजनिक एजुकेशन सोसायटी के मंत्री सागर देसाई सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्था के कार्यकर्ता भी पूरे जोश और समर्पण के साथ आयोजन में सहभागी बने। वृक्षारोपण के इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य न सिर्फ हरियाली बढ़ाना था, बल्कि समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार करते रहने का संकल्प लिया।