सूरत : डॉक्टर्स डे पर नंदूबा इंग्लिश एकेडमी में जागरूकता सेमिनार
डॉ. जगदीश सखिया और डॉ. पारुल वडगामा ने विद्यार्थियों को दी नशे से दूर रहने की प्रेरणा
डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में डी.सी. पटेल नवनिर्माण एजुकेशन ट्रस्ट और सी.बी. पटेल स्पोर्ट्स कैंपस द्वारा संचालित नंदूबा इंग्लिश एकेडमी में एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूरत के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. जगदीश सखिया और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सदस्य डॉ. पारुल वडगामा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सेमिनार में दोनों डॉक्टरों ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से पूरी तरह दूरी बनाकर रखनी चाहिए और न केवल स्वयं, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी नशे से बचाने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
डॉ. सखिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "स्वस्थ जीवन के लिए फास्ट फूड से परहेज करें और मोबाइल पर समय बर्बाद करने की बजाय प्रतिदिन एक घंटा खेलकूद में जरूर बिताएं।" उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए संयमित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
इस कार्यक्रम में नंदूबा इंग्लिश एकेडमी के अध्यक्ष पंकजभाई गिजुभाई पटेल और प्रिंसिपल डॉ. मोनिका शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यह रहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डॉक्टर की पोशाक पहनकर डॉक्टर्स का अभिनंदन किया, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और समाज में सकारात्मक बदलाव की भावना को मजबूत करना रहा।