राजकोट : जेतपुर में क्षेत्रीय आयुक्त महेश जानी की उपस्थिति में 230 बच्चों का स्कूल में प्रवेश

तीन विद्यालयों में आयोजित हुआ प्रवेशोत्सव एवं बालिका शिक्षा महोत्सव, छात्राओं को वितरित की गई शैक्षणिक किट

राजकोट : जेतपुर में क्षेत्रीय आयुक्त महेश जानी की उपस्थिति में 230 बच्चों का स्कूल में प्रवेश

राजकोट जोन के नगरपालिकाओं के क्षेत्रीय आयुक्त महेश जानी की अध्यक्षता में जेतपुर के तीन स्कूलों में भव्य प्रवेशोत्सव एवं बालिका शिक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 11 तक के कुल 230 विद्यार्थियों को विधिवत रूप से स्कूल में प्रवेश दिलाया गया।

यह आयोजन स्कूल क्रमांक-19, अक्षर कन्या विद्यालय और लायंस हाई स्कूल, जेतपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक किट वितरित की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में 5, बालवाटिका में 25, कक्षा 1 में 7, कक्षा 9 में 85 बालक और 61 बालिकाएं, तथा कक्षा 11 में 47 छात्राओं ने स्कूल में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा यात्रा की शुरुआत की।

आयुक्त महेश जानी ने इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज का सशक्त आधार है और बालिकाओं की भागीदारी इस दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक नेताओं, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। यह आयोजन बाल शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं की स्कूलों में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Tags: Rajkot