सूरत कपड़ा मार्केट में पार्किंग शुल्क की मनमानी के खिलाफ टेम्पो चालकों में भारी आक्रोश: आंदोलन की चेतावनी

रविवार को हुई बैठक में अवैध वसूली बंद न होने पर हड़ताल का फैसला, बिना बिल-पर्ची के 70-100 रुपये प्रति फेरा की वसूली से चालक परेशान

सूरत कपड़ा मार्केट में पार्किंग शुल्क की मनमानी के खिलाफ टेम्पो चालकों में भारी आक्रोश: आंदोलन की चेतावनी

सूरत: कपड़ा बाजार इलाके में पार्किंग शुल्क के नाम पर चल रही मनमानी और अवैध वसूली के खिलाफ टेम्पो चालकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

रविवार को सूरत शहर टेम्पो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन और सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के पदाधिकारियों की एक साझा बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि यदि कपड़ा बाजार इलाके में पार्किंग शुल्क के नाम पर चल रहा यह अवैध गोरखधंधा बंद नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में टेम्पो चालकों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।

टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर ने बताया कि खुले प्लॉटों पर कई अवैध पार्किंग स्थल बन गए हैं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी ढंग से संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर पार्किंग वाले न तो पार्किंग शुल्क वसूली का कोई बिल या पर्ची देते हैं और न ही उनके पास कोई कानूनी लाइसेंस या अनुमति है।

उनके पास GST या गुमास्ता का पंजीकरण भी नहीं है, और इन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। ये लोग टेम्पो चालकों से पार्किंग शुल्क के नाम पर प्रति फेरा 70 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की मनमानी वसूली कर रहे हैं। इसके साथ ही, एक ही पार्किंग कंपाउंड में अलग-अलग मील डिलीवरी ठेकेदार अलग-अलग पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं, जिसके कारण टेम्पो चालकों को कई बार पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा है, जो कि अत्यंत अन्यायपूर्ण है।

ठाकुर ने बताया कि पार्किंग शुल्क के नाम पर चल रही इस कमरतोड़ उगाही के कारण गरीब टेम्पो चालकों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में मंदी के कारण मुश्किल से एक-दो फेरा मिल पाता है, और उसमें अत्यधिक पार्किंग शुल्क चुकाने के कारण उनकी कोई बचत नहीं हो पा रही है, जिससे वे बहुत परेशान हैं।

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा और प्रवक्ता शान खान ने बताया कि खुले प्लॉटों पर चल रही पार्किंग के अलावा, महानगर पालिका की मल्टीलेवल पार्किंग में भी गैरकानूनी तरीके से टेम्पो चालकों से एक ही पार्किंग बिल्डिंग और कंपाउंड में कई बार पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। इसके अतिरिक्त, रिंग रोड स्थित महानगर पालिका के पे एंड पार्क में ठेकेदार आवंटित पार्किंग क्षेत्र के बाहर भी वाहन पार्क करवाकर चालकों से पार्किंग शुल्क वसूल कर अपनी जेबें भर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में पूर्व में जिला प्रशासन, शहर पुलिस प्रशासन, सूरत महानगर पालिका, दक्षिण गुजरात प्रोसेसर्स एसोसिएशन, मील डिलीवरी टेम्पो एसोसिएशन, फोस्टा और फोगवा को लिखित ज्ञापन दिए गए थे, लेकिन इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

इसी के चलते अब टेम्पो चालकों के पास आंदोलन और हड़ताल पर जाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है। आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए आगामी दिनों में एक बड़ी बैठक बुलाने पर विचार किया जा रहा है।