सूरत जागृति शाखा द्वारा गुरुकुल में स्थायी 'अमृत धारा' जल सेवा का लोकार्पण

केजरीवाल परिवार के सहयोग से सचिन स्थित आश्रम में रह रहे 35 बच्चों को मिलेगा स्वच्छ जल; शस्त्र और शास्त्र की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चे

सूरत जागृति शाखा द्वारा गुरुकुल में स्थायी 'अमृत धारा' जल सेवा का लोकार्पण

सूरत। सूरत जागृति शाखा की एक प्रेरणादायक पहल के तहत सचिन विस्तार स्थित गुरुकुल में रविवार को स्थायी 'अमृत धारा' जल सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस गुरुकुल में विभिन्न नगरों से आए करीब 35 विद्यार्थी निवास कर रहे हैं, जो यहाँ रहकर शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इस सेवा प्रकल्प का संपादन शाखा की सदस्य श्रीमती रेखा केजरीवाल और उनके परिवार के सहयोग से किया गया है। संस्था की ओर से केजरीवाल परिवार को इस सेवा कार्य के लिए विशेष रूप से नमन और अभिनंदन किया गया।

इस आयोजन में संस्था की संस्थापक अध्यक्ष प्रेरणा भाऊवाला, अध्यक्ष स्वाति चौधरी, सचिव इंदु खेराडी, कोषाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल के साथ-साथ इंदु मित्तल, सुनीता सरावगी, रितु गिलड़ा, नेहा गर्ग, कविता अग्रवाल और गुरुकुल के गुरुजी एवं कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी ने गुरुकुल के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और इस तरह की सेवाओं को समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। संस्था द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवा योजनाओं को आगे बढ़ाने की बात कही गई।

यह सेवा न केवल जल आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करती है, बल्कि यह समाज में शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान भी है।

Tags: Surat