सूरत : एनटीपीसी कवास में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ
शपथ ग्रहण, प्रभात फेरी और वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से कर्मचारियों और परिवारजनों में बढ़ाई गई सतत जीवनशैली की जागरूकता
एनटीपीसी कवास में 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शपथ ग्रहण, प्रभात फेरी और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड के नेतृत्व में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं सीआईएसएफ जवानों ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और ऊर्जा संरक्षण को अपनाने की शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, बल्कि व्यवहारिक रूप से सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ाना भी था।
इस आयोजन में बालिका सशक्तिकरण मिशन (GEM) 2025 की छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छ, हरित एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की शपथ ली। इस मौके पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी—संजय कुमार मित्तल (अपर महाप्रबंधक, ओएंडएम), संजीत कुमार मिंज (अपर महाप्रबंधक, एचआर), विनीत गुप्ता (अपर महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएं) तथा स्वाति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शनीजा एम. जॉर्ज समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख, कर्मचारी और स्वाति महिला मंडल की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समापन टाउनशिप में वृक्षारोपण अभियान के साथ किया गया, जिसमें GEM 2025 की छात्राओं सहित सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हरित भविष्य के प्रति एनटीपीसी कवास की प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत किया।