सूरत : एनटीपीसी कवास को मिला नया नेतृत्व, अनिल शंकर शरण ने संभाला परियोजना प्रमुख का पद
साढ़े तीन दशक का अनुभव, ग्रीन हाइड्रोजन और सोलर जैसे नवाचारों में मिलेगी नई गति
एनटीपीसी कवास में नेतृत्व परिवर्तन के तहत अनिल शंकर शरण ने परियोजना प्रमुख (Head of Project) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे इससे पूर्व एनटीपीसी सीपत में मुख्य महाप्रबंधक (CGM) के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
श्री शरण ने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में प्रशिक्षु कार्यकारी के रूप में करियर की शुरुआत की थी। BIT सिंदरी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक उन्होंने अपने साढ़े 35 वर्षों के करियर में मेंटिनेंस प्लानिंग, फ्यूल हैंडलिंग, ऑपरेशंस, ऐश हैंडलिंग व फ्यूल मैनेजमेंट जैसे अनेक अहम विभागों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं। एनटीपीसी के कोरबा, विन्ध्याचल (भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट) और सीपत जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है।
एनटीपीसी कवास, सूरत जिले के हजीरा क्षेत्र में स्थित है और इसकी कुल स्थापित क्षमता 656.2 मेगावाट है। यहां 56 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना चलाई जा रही है, जिसमें 25 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट भी शामिल है, जो गुजरात का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट है।
जनवरी 2023 में एनटीपीसी कवास ने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग परियोजना शुरू की थी, जिसमें टाउनशिप को प्राकृतिक गैस के साथ 8 प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन मिलाकर रसोई गैस की आपूर्ति की जा रही है।
श्री शरण के कार्यभार ग्रहण के अवसर पर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके अनुभव और दूरदर्शी सोच के साथ एनटीपीसी कवास नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।