सूरत : श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा, बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर किया समर्पण

मेहंदीपुर बालाजी में हुआ जलाभिषेक, मार्ग में हुआ फूल और जल से स्वागत

सूरत : श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा, बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर किया समर्पण

श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा रविवार प्रातः 7 बजे से भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जो नावड़ी ओवाड़ा बहुमाली बिल्डिंग से प्रारंभ होकर मेहंदीपुर बालाजी तक नाचते-गाते, डीजे की धुनों पर जयकारों के साथ पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पुष्प, दूध, बिलपत्र से विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

मंडल के सचिव राकेश बजावा वाला ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में अग्रवाल समाज ट्रस्ट की ओर से पुष्पवर्षा, जल, फ्रूट जूस इत्यादि से सभी कांवड़ियों का आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर में सभी भक्तों और कांवड़ यात्रियों के लिए मंडल की ओर से अल्पाहार (नाश्ते) की उत्तम व्यवस्था की गई थी। 

D20072025-04

मंडल के अध्यक्ष विनोद पालव ने इस सफल आयोजन पर सभी कांवड़ियों, मंडल सदस्यों, कार्यकारिणी सदस्यों, संयोजकों, अग्रवाल समाज ट्रस्ट एवं मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट का हृदय से आभार प्रकट किया।

 कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों से आग्रह किया कि भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा एवं धार्मिक आयोजनों में सहयोग मिलता रहे। 

Tags: Surat