दस्तक दर्पण फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षा संस्थानों में वृक्षारोपण
"ग्रीन सूरत" की मुहिम को समर्थन देते हुए फाउंडेशन ने पहले चरण में 2000 पौधारोपण लगाने का संकल्प
सूरत, पांडेसरा पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर दस्तक दर्पण फाउंडेशन द्वारा पांडेसरा क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। "ग्रीन सूरत" की मुहिम को समर्थन देते हुए फाउंडेशन ने पहले चरण में 2000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा, "पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और जीवन को संतुलित बनाए रखते हैं। हमें बड़े और छायादार वृक्ष लगाने चाहिए जिससे दीर्घकालीन लाभ मिल सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।"
फाउंडेशन के अध्यक्ष लल्लन बिंद ने इस अवसर पर कहा कि, "पर्यावरण की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। अगर आज हमने प्रकृति का संरक्षण नहीं किया, तो आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"
विद्यासागर स्कूल के संचालक राजेश दुबे ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों को भी पर्यावरण जागरूकता में भागीदारी निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रभात मौर्य, माधव शर्मा, लक्ष्मी बिंद, योगाचार्य योगेश यादव, स्कूल संचालक राजेश दुबे सहित अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से दस्तक दर्पण फाउंडेशन ने न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी संदेश दिया।