सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने निर्यात-आयात के अवसरों पर उद्यमियों को किया जागरूक

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ अमित मुलानी ने वैश्विक बाज़ार में दक्षिण गुजरात के उत्पादों की संभावनाओं पर रखे विचार

सूरत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने निर्यात-आयात के अवसरों पर उद्यमियों को किया जागरूक

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने 13 जुलाई, 2025 को नानपुरा स्थित समृद्धि भवन में निर्यात-आयात के क्षेत्र में संभावनाओं पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ और प्रशिक्षक अमित मुलानी ने दक्षिण गुजरात के उद्यमियों को वैश्विक व्यापार की बारीकियों और अवसरों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि, "आज निर्यात-आयात केवल एक व्यापार नहीं, बल्कि भारत की औद्योगिक प्रगति का आधार है। हमें स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुंचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। चैंबर का उद्देश्य यही है कि उद्यमियों को सही मार्गदर्शन, मंच और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।"

व्याख्यान में अमित मुलानी ने भारत के प्रमुख निर्यात साझेदार देशों जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, चीन, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, सऊदी अरब, बांग्लादेश, जर्मनी और फ्रांस का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इन देशों में कपड़ा, औषधियाँ, रत्न एवं आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में भारतीय उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि "भारत सरकार की नीतियां, मुक्त व्यापार समझौते, लॉजिस्टिक्स ढांचे में सुधार और एमएसएमई के लिए निर्यात प्रोत्साहन योजनाएं, भारतीय निर्यातकों को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिला रही हैं।"

मुलानी ने निर्यात-आयात से जुड़े नियम, लाइसेंसिंग प्रक्रिया, सीमा शुल्क व्यवस्थाएं, आवश्यक दस्तावेज़ीकरण और प्रमाणपत्रों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ई-कॉमर्स, कृषि उत्पादों, हस्तशिल्प, तकनीकी उत्पादों, शिपिंग मार्गों, लॉजिस्टिक्स सहायता और वित्तपोषण तंत्र में उभरते अवसरों को भी उजागर किया।

सत्र के दौरान एमएसएमई उद्यमियों को निर्यात सहायता योजनाओं और सरकारी सहयोग की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया गया, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कदम रख सकें।

इस सत्र में सूरत और दक्षिण गुजरात के कई नवोदित और अनुभवी उद्यमियों ने भाग लिया और निर्यात कारोबार की संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

Tags: Surat SGCCI