सूरत : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वेसू में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का हुआ आयोजन
152 लोगों ने उठाया विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का लाभ, वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
सूरत की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच सूरत एवं मुस्कान शाखा द्वारा विनोद अग्रवाल के सहयोग से रविवार, 20 जुलाई को वेसू कैनाल रोड स्थित शांतम, रीगा स्ट्रीट पर निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला, जिसमें क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विनोद अग्रवाल (लक्ष्मी हरी ग्रुप), पूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत चौधरी, अध्यक्ष गणेश अग्रवाल तथा डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। शिविर के संयोजक विवेक लुहारुका एवं अक्षत खेतान ने बताया कि शिविर में 152 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें शुगर एवं CBC (Complete Blood Count) सहित कई अन्य स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गईं।
सेवा कार्य में जुड़े प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. करण अग्रवाल, डॉ. रवि अग्रवाल, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. पार्थ ठक्कर, डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. निधि बंसल और डॉ. मुकेश पाराशर ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। विशेष अतिथि के रूप में कॉरपोरेटर श्रीमती रश्मि साबू और सूरत भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य राहुल बजाज, अभिषेक खेतान, राजेश डालमिया, निकुज मोर तथा पूरी युवा टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। मुस्कान शाखा से अध्यक्ष नीति बजाज, सचिव रश्मि केडिया, अंजू जैन और उनकी पूरी टीम ने सेवा कार्य में सहयोग किया। यह शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सेवा भावना को आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।