सूरत : फोस्टा और सचिन GIDC एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में टेक्सटाइल उद्योग के विकास पर मंथन

औद्योगिक सहयोग को सशक्त बनाने और समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर कार्य करने पर सहमति

सूरत : फोस्टा और सचिन GIDC एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में टेक्सटाइल उद्योग के विकास पर मंथन

सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) और सचिन इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के बीच मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को दोपहर 2 बजे सचिन जीआईडीसीके नोटिफाइड भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

इस दौरान टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई, और औद्योगिक क्षेत्र में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। 

फोस्टा  अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों संगठन मिलकर भविष्य में कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।

सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने टेक्सटाइल उद्योग के उज्ज्वल भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। उन्होंने उद्योग की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मिलजुलकर प्रयास करने का संकल्प भी लिया।  यह बैठक आपसी समन्वय, सहयोग और औद्योगिक विकास की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।

आज की बैठक में फोस्टा से अध्यक्ष कैलाश हाकिम एवं अन्य पदाधिकारी, सचिन जीआईडीसी नोटिफाइड चेयरमैन मितुल मेहता, सचिन जीआईडीसी अध्यक्ष निलेशभाई गामी, सचिव मयूर गोलवाला, डिटेक्टर उमेश डोबरिया, सचिन टेक्सटाइल प्रोसेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिन इन्फ्रा प्रा. लिमिटेड चेयरमैन बिनय अग्रवाल, स्टीम हाउस से विशाल बुधिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।