सूरत में कपड़ा व्यापार का नया केंद्र बनता रिजेंट मार्केट

फैंसी साड़ियों से लेकर डाइड फैब्रिक्स तक की विशाल रेंज, सुरक्षा और सुविधा से युक्त यह मार्केट व्यापारियों का भरोसेमंद ठिकाना बन चुका है

सूरत में कपड़ा व्यापार का नया केंद्र बनता रिजेंट मार्केट

सूरत। रिंग रोड से सटी सलाबतपुरा स्थित पुरूषोत्तम नगर, कमेला रोड पर विकसित रिजेंट मार्केट आज सूरत के उभरते हुए कपड़ा व्यापारिक केंद्रों में प्रमुख स्थान प्राप्त कर चुका है। वर्ष 2007 में कोलकाता के प्रतिष्ठित आर.डी. ग्रुप के विनोद दुग्गड़ और एस.एन. राठी के नेतृत्व में शुरू किया गया यह मार्केट अब 144 ब्लॉकों और 6 टावरों में फैला हुआ है, और कपड़ा व्यापार का एक सशक्त मंच बन चुका है।

यहां फैंसी साड़ियाँ, प्रिंटेड साड़ियाँ, वर्क साड़ियाँ, डाइड फैब्रिक, बिस्कोस, नायलॉन, टॉप डाइड फैब्रिक जैसी वस्तुओं की विशाल रेंज उपलब्ध है, जो देशभर से व्यापारियों को आकर्षित करती है।

श्री मरुधर केशरी साड़ी प्रा. लि. के संचालक हंसराज जैन, जो मूलतः राजस्थान के ब्यावर शहर से हैं और 1987 से सूरत में सक्रिय हैं, वर्ष 2009 से रिजेंट मार्केट में व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्केट की संपूर्ण देखरेख  बिंदी डेवलपर्स के नारायण भाई राठी के नेतृत्व में की जाती है, जिससे व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती।

WhatsApp Image 2025-06-01 at 18.39.40
हंसराज जैन, (संचालक श्री मरुधर केशरी साड़ी प्रा.लि.)

 

उन्होंने बताया कि, "रिजेंट मार्केट व्यापार के लिए अत्यंत फलदायी स्थल है। यहां व्यापार करना न केवल सुविधाजनक बल्कि सुरक्षित भी है।"मार्केट में आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड  और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।

व्यापार को लेकर उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट संदेश दिया, “करनी और कथनी में अंतर न रखें। ईमानदारी और मर्यादा से व्यापार करें, तो कोई समस्या नहीं होगी।” उन्होंने अन्य व्यापारियों को भी जागरूक और संयमित व्यापार की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि, रिजेंट मार्केट आज ऑफलाइन व्यापार का एक मजबूत प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर प्रकार के कपड़ों का व्यापक व्यापार होता है। यह बाजार चारों दिशाओं में फैला हुआ है और ग्राहकों के लिए भी सुविधाजनक एवं भरोसेमंद ठिकाना बन चुका है।

सूरत के कपड़ा उद्योग में रिजेंट मार्केट का योगदान दिन-ब-दिन उल्लेखनीय होता जा रहा है।

Tags: Surat